नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए आतंकी हाफिज सईद पर लगाम लगाने को कहा है. उन्होंने अंग्रेजी दैनिक हिंदू के साथ बातचीत में ये बात कही. विश्व मामलों की भारतीय परिषद में भाग लेने भारत आये मून ने कहा कि हमें मुंबई हमले के बाद लगा […]
नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए आतंकी हाफिज सईद पर लगाम लगाने को कहा है. उन्होंने अंग्रेजी दैनिक हिंदू के साथ बातचीत में ये बात कही. विश्व मामलों की भारतीय परिषद में भाग लेने भारत आये मून ने कहा कि हमें मुंबई हमले के बाद लगा की पाकिस्तान हाफिज सईद पर कार्रवाई करेगा लेकिन उसकी ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिलने से हम सदमें में थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
यह जवाब तक आया जब उनसे पाकिस्तान में हाफिज सईद की दिसंबर में हुई रैली के संबंध में प्रश्न किया गया. इस रैली के लिए पाकिस्तान सरकार की ओर से वि शेष ट्रेनें भी चलवाई गई थीं. मून ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ सामने आकर आतंक के मुद्दे पर बात करनी चाहिए. आतंकियों का ट्रायल करके उन्हें सजा दी जानी चाहिए.
गौरतलब है कि अमेरिका ने भी मंगलवार को सख्त लहजे में पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे उन तमाम आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाने को कहा जो उसके खुद के लिए, भारत जैसे पडोसी देशों और अमेरिका के लिए खतरा हैं.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी और अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य संगठन पाकिस्तान से लेकर पडोसी देशों तथा अमेरिका तक के लिए खतरा बने हुए हैं.’’
भारत के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गए केरी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा लाने के लिए सभी आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाया जाना चाहिए.