वसंत कुंज सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में माली गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में एक नर्सरी में शनिवार को मृत पायी गयी 30 वर्षीय एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले में एक माली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, माली महिला के घर के पास ही सुल्तानपुर इलाके में रहता है और उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:15 AM
an image

नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में एक नर्सरी में शनिवार को मृत पायी गयी 30 वर्षीय एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले में एक माली को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, माली महिला के घर के पास ही सुल्तानपुर इलाके में रहता है और उसके साथ उसकी दोस्ती थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी दूसरे व्यक्ति के साथ उसकी नजदीकी से खफा होकर वह अपने किसी दोस्त के साथ मिलकर कथित रुप से उसे उठा ले गया और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया तथा फिर उसकी हत्या कर दी। शव को नर्सरी में छिपा दिया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके सहयोगियों को पकडने की कोशिश हो रही है.’’ इस मामले में कल दो लोगों को हिरासत में लिया गया था.

शुक्रवार से ही लापता महिला के साथ अपराधियों ने कथित रुप से बर्बरतापूर्ण सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके शरीर में लकडियां डाल दीं. दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) नर्सरी में महिला का शव पाया गया.

घटना शनिवार की सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर तब प्रकाश में आयी जब एक सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को शव के बारे में बताया. महिला का अर्धनग्न शव मिला था और हाथ पैर बंधे हुए थे. जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने कल मामले में पुलिस की कथित निष्क्रियता पर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया.

Exit mobile version