नयी दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आज गुजरात के चार गांवों को गोद लिया. जेटली ने फेसबुक पर इसकी घोषणा की.

उन्होंने कहा,‘सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आज मैंने चार गांवों- करनाली, पिपालिया, वालिडा, बागलीपुरा- को गोद लिया.’ ये गांव वडोदरा जिले की डभाई तहसील में आते हैं.