रघुवर दास ने कहा, राज्य की जनता को निराश नहीं करूंगा

नयी दिल्ली : रामलीली मैदान में आयोजित भाजपा की अभिनंदन रैली में शनिवार को झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास को सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ करते हुए उनका अभिनंदन किया. झारखंड की जनता का विशेष आभार जताते हुए श्री मोदी ने कहा : झारखंड की आदिवासी जनता ने उनकी पार्टी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 3:46 AM
an image

नयी दिल्ली : रामलीली मैदान में आयोजित भाजपा की अभिनंदन रैली में शनिवार को झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास को सम्मानित किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ करते हुए उनका अभिनंदन किया. झारखंड की जनता का विशेष आभार जताते हुए श्री मोदी ने कहा : झारखंड की आदिवासी जनता ने उनकी पार्टी पर विश्वास कर पूर्ण बहुमत दिया. राज्य की जनता को हम निराश नहीं करेंगे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जिन्हें सादगी देखनी है, वे यहां आकर देखें. लोग गरीबों के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन पार्टी ने एक गरीब के बेटे को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया. वहीं रैली को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि पार्टी ने एक मजदूर को झारखंड की कमान सौंपी.

भाजपा में ही एक गरीब शीर्ष स्तर पर पहुंच सकता है. वह पूरी लगन से राज्य का विकास करने के लिए काम करते रहेंगे. गरीबों के कल्याण के लिए पूरे मन से काम करेंगे.

‘‘प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभारी हूं कि उन्होंने एक मजदूर के बेटे को प्रदेश की बागडोर सौंपी. यह बीजेपी में ही हो सकता है कि कोई मजदूर का बेटा सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकता है. यह मेरा नहीं झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का अभिनंदन है.

रघुवर दास, झारखंड के मुख्यमंत्री

Exit mobile version