आजम खान ने साक्षी महाराज के बयान की आलोचना की

रामपुर: सपा नेता आजम खान ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज की उस हालिया बयान के लिए आलोचना की है जिसमें उन्होंने हिंदू महिलाओं से चार बच्चे पैदा करने को कहा था. खान ने कल यहां चमरावा इलाके में कहा, ‘‘जब महाराज का एक भी बच्चा नहीं है तो उन्हें दूसरों को चार बच्चे पैदा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:06 PM
an image

रामपुर: सपा नेता आजम खान ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज की उस हालिया बयान के लिए आलोचना की है जिसमें उन्होंने हिंदू महिलाओं से चार बच्चे पैदा करने को कहा था.

खान ने कल यहां चमरावा इलाके में कहा, ‘‘जब महाराज का एक भी बच्चा नहीं है तो उन्हें दूसरों को चार बच्चे पैदा करने की सलाह देने का क्या अधिकार है.’’उन्होंने प्रधानमंत्री का वस्तुत: उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘बादशाह के भी एक भी औलाद नहीं है.’’ उन्नाव से भाजपा के सांसद के विवादास्पद बयान की विभिन्न राजनैतिक दलों ने आलोचना की थी. यहां तक कि भाजपा ने भी उनके बयान से दूरी बना ली थी.

Exit mobile version