‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : राजधानी में आज एक और व्यक्ति की मृत्यु स्वाइन फ्लू (एच1एन1 वायरस )से हो गयी है. इस तरह राजधानी में इस बीमारी से मरने वाले मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है.आज तड़के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में एच1एन1 वायरस से उत्तम नगर की रहने वाली 38 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी.
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एच के कार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को चार जनवरी को अति गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था और उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. आज सुबह उसकी मौत हो गयी.’
इसके साथ ही अब तक इस शहर में इस बीमारी से पूर्वी दिल्ली के 30 वर्षीय एक व्यक्ति और उत्तम नगर की 42 वर्षीय एक महिला की भी मौत हो गयी है.
इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 31 मामले सामने आए हैं. डॉक्टर कार ने बताया कि उन्होंने स्वाइन फ्लू के लिए जीवन रक्षक प्रणाली सुविधा से लैस 30 बिस्तरों वाला एक वार्ड अलग से तैयार करवाया है.
इसके अलावा 21 नामित अस्पतालों को भी स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव वर्मा ने लोगों से शांत और सर्तक रहने की अपील की है.