100 मिनट में आइटी पेशेवर को मिली नयी जिंदगी, हुआ दिल का सफल प्रत्यारोपण

नयी दिल्ली : फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीटय़ूट के डॉक्टरों ने 100 मिनट में 30 वर्ष के एक आइटी पेशेवर को नयी जिंदगी दे दी. ‘इडियोपैथिक डाइलेटिड कार्डियो मायोपैथी’ से पीड़ित पेशेवर के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. उसे दो महीने पहले दिल प्रत्यारोपण की सलाह दी गयी थी. उसके स्वास्थ्य में तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:44 AM
an image

नयी दिल्ली : फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीटय़ूट के डॉक्टरों ने 100 मिनट में 30 वर्ष के एक आइटी पेशेवर को नयी जिंदगी दे दी. ‘इडियोपैथिक डाइलेटिड कार्डियो मायोपैथी’ से पीड़ित पेशेवर के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. उसे दो महीने पहले दिल प्रत्यारोपण की सलाह दी गयी थी. उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.

अस्पताल के हृदय संबंधी सर्जरी के निदेशक तथा समन्वयक और इस मामले के मुख्य ऑपरेटिंग सर्जन डॉक्टर जेडएस मेहरवाल ने कहा कि जब मालूम हुआ कि 16 साल के युवक का दिल दान में मिल रहा है, तो पेशेवर को एडमिट कर ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गयी. डॉक्टरों की एक टीम को दानदाता के पास एफएमआरआइ गुड़गांव भेजा गया. दिल पहुंचने में देर न हो जाये, एमएमआरआइ और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हर्ट इंस्टीट्यूट के बीच गुड़गांव और दिल्ली पुलिस की मदद से 32 किलोमीटर का ‘ग्रीन कॉरिडोर’ तैयार किया गया. 29 मिनट में एंबुलेंस दिल लेकर आ गया.

दिल मिलते ही पीड़ित को हृदय और फेफड़ेवाली मशीन पर रखा गया. 50 मिनट के भीतर डॉक्टरों ने बीमार दिल निकाल कर स्वस्थ दिल को प्रत्यारोपित कर दिया. इसके तत्काल बाद दिल धड़कने लगा.

क्या होती है जटिलता

दिल की सर्जरी में सबसे बड़ीजटिलता बीमार दिल हटाने औरनये दिल के प्रत्यारोपण के बीचका समय होता है, क्योंकि इसदौरान दान में मिला दिल बिनाऑक्सीजन के होता है.

Exit mobile version