असम में उग्रवादियों के पास से विस्फोटक बरामद

गुवाहाटी: पुलिस ने आज असम के कोकराझार जिले में एनडीएफबी-सोंगबिजीत के उग्रवादियों के पास से बडी मात्रा में विस्फोट बरामद किया और दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया. आईजीपी एल आर बिश्नोई ने बताया कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में एनडीएफबी-एस के उग्रवादी गोंगार बासुमातरी से मिली सूचना के आधार पर काचूगांव पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 3:28 AM
an image

गुवाहाटी: पुलिस ने आज असम के कोकराझार जिले में एनडीएफबी-सोंगबिजीत के उग्रवादियों के पास से बडी मात्रा में विस्फोट बरामद किया और दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया.

आईजीपी एल आर बिश्नोई ने बताया कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में एनडीएफबी-एस के उग्रवादी गोंगार बासुमातरी से मिली सूचना के आधार पर काचूगांव पुलिस थाना के अंतर्गत रुपनाथपुर गांव में खोज अभियान चलाया गया और आठ किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि कोराझार पुलिस थाना अंतर्गत सालेकाटी के पास एक स्थान से दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं को भी पकडा गया और उनके पास से दो देसी रिवॉल्वर, एक एके-47 राइफल के अलावा दस राउंड गोलियां भी जब्त की गई. आईजीपी ने बताया कि हथियार आपूर्तिकर्ताओं की पहचान मोहम्मद जोएनल (32) और अब्दुल करीम (18) के रुप में हुई.
Exit mobile version