धर्मांतरण के संदर्भ में मौजूदा कानून पर्याप्त हैं: पासवान

नयी दिल्ली: भाजपा जबरन धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक को लेकर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ आज उसके सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर मौजूदा कानून ही पर्याप्त हैं. भाजपा की सहयोगी लोजपा के प्रमुख पासवान ने साथ ही धर्मांतरण विवाद पर सरकार का पुरजोर बचाव किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 2:27 AM
an image

नयी दिल्ली: भाजपा जबरन धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक को लेकर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ आज उसके सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर मौजूदा कानून ही पर्याप्त हैं. भाजपा की सहयोगी लोजपा के प्रमुख पासवान ने साथ ही धर्मांतरण विवाद पर सरकार का पुरजोर बचाव किया और कहा कि इस साल मई में सत्ता संभालने के बाद से न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही उनकी सरकार ऐसे मुद्दों में कभी शामिल हुए.

उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने समाजवादी पार्टी, जनता दल -यूनाइटेड, राजद, जदएस तथा जनता परिवार के दूसरे पुराने समूहों के साथ आने को खारिज कर दिया और कहा ‘बाढ की स्थिति में सांप और बिच्छू साथ आ रहे हैं. ’ धर्मांतरण मामले पर कानून की जरुरत के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर पासवान ने कहा, ‘‘लोजपा का रुख यह है कि इस मामले पर मौजूदा कानून पर्याप्त हैं.. सरकार ने भी यही बात कही है. जब तक सहमति नहीं होगी तब तक :धर्मांतरण विरोधी कानून: नहीं लाया जाएगा.’’
Exit mobile version