‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
एजल: मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल अजीज कुरैशी अगले सप्ताह बृहस्पतिवार को राजधानी एजल पहुंच रहे हैं.राजभवन के सूत्रों के अनुसार कुरैशी उसी दिन राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण करेंगे.
तीस दिसंबर को राष्ट्रपति कार्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया था कि कुरैशी को स्थानांतरित किया गया है और कार्यकाल के शेष समय के लिए मिजोरम के राज्यपाल के रुप में नियुक्त किया गया है.
मेघालय के राज्यपाल कृष्णकांत पॉल का स्थानांतरण उत्तराखंड कर दिया गया था. उनके पास मिजोरम का भी अतिरिक्त प्रभार था. अजीज कुरैशी इससे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल थे. मिजोरम में बीते छह माह में कुरैशी राज्य के छठे राज्यपाल होंगे.