संघर्षविराम उल्लंघन पर बनाए रखें आक्रामक रुख : शिवसेना

मुंबई: शिवसेना ने संघर्ष विराम उल्लंघनों पर आज पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि भारत की नई रक्षा नीति के अंतर्गत ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाएगा. केंद्र में सत्तारुढ राजग की घटक शिवेसना ने कहा, ‘‘पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से सीमा पर भारतीय सैनिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार है. 2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:59 PM

मुंबई: शिवसेना ने संघर्ष विराम उल्लंघनों पर आज पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि भारत की नई रक्षा नीति के अंतर्गत ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाएगा.

केंद्र में सत्तारुढ राजग की घटक शिवेसना ने कहा, ‘‘पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से सीमा पर भारतीय सैनिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार है. 2014 में ही पाकिस्तान ने 562 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया. लेकिन, इस बार भारत ने आक्रामक तरीके से जवाब दिया यही कारण है कि पाकिस्तान को विरोध जताना पडा.’’
शिवसेना पाकिस्तान द्वारा बुधवार को अपने रेंजर्स की हत्याओं के खिलाफ भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब करने का हवाला दे रही थी. शिवेसना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा है, ‘‘सीमा पर अकारण गोलीबारी के खिलाफ भारत को यह आक्रामक रुख बरकरार रखना चाहिए.’’31 दिसंबर को पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन के बाद बीएसएफ जवानों ने करारा जवाब दिया जिससे चार पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए.
शिवसेना ने कहा है, ‘‘नयी सरकार की नीति बदल गयी है..हर कोई नतीजा देख सकता है. उन्होंने एक भारतीय सैनिक को मारा और जवाब में हमने चार को मारा जिससे मजबूर होकर पाकिस्तान को सफेद झंडा उठाना पडा (ताकि वह शव उठा सके).’’पाकिस्तान ने बाद में भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया और संघर्षविराम उल्लंघनों पर विरोध दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version