नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शिवसेना करेगी महिलाओं की सुरक्षा
मुंबई : शिवसेना ने पार्टी से जुडे़ टैक्सी और ऑटोरिक्शा चालकों से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर महिला यात्रियों को सेवा प्रदान करने के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. पार्टी के परिवहन इकाई शिव वाहतुक सेना के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख ने बताया है, पूरे मंबई में शिव वाहतुक सेना से […]
मुंबई : शिवसेना ने पार्टी से जुडे़ टैक्सी और ऑटोरिक्शा चालकों से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर महिला यात्रियों को सेवा प्रदान करने के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
पार्टी के परिवहन इकाई शिव वाहतुक सेना के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख ने बताया है, पूरे मंबई में शिव वाहतुक सेना से जुडे़ 16,000 ऑटोरिक्शा और 10,000 टैक्सी के चालक 31 दिसंबर की रात में उनके लिए बनाये गये नियमों का पालन करेंगे.
हम लोगों ने अपने सभी चालकों से कहा है कि यह उनका दायित्व है कि समारोहों के बाद सभी महिला अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचे. शेख ने बताया कि चालकों से समाज-विरोधी तत्वों पर नजर रखने और पुलिस को तत्काल सूचित करने के लिए कहा है.
उन्होंने कहा कि शहर के सभी नुक्कड़ और इलाकों से परिचित होने के कारण ऑटो और टैक्सी चालक शरारती तत्वों पर नजर रखने में कारगर साबित होंगे, ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह पहल हमने खुद से की है.