‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : बेंगलुरु बम विस्फोट मामले में हुई खुफिया बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने के लिए कर्नाटक सरकार अपने प्रमुख शहरो में सीसीटीवी कैमरे लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ कर्नाटक सरकार को ही नहीं बल्कि अन्य राज्य सरकारों को अपने प्रमुख शहरों व राजधानीमें सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए.
गृहमंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकारों को इस मामले में केंद्र की सहायता की जरूरत हो तो केंद्र सरकार मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने पिछले दिनों असम में हुए विस्फोट का भी जिक्र किया और इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई.
इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, एनआइए प्रमुख शरद कुमार, आइबी प्रमुख शामिल थे.गृहमंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार व सदानंद गौड़ा ने उनसे मिल कर उन्हें बेंगलुरु के हालात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गौड़ा ने घटनास्थल का दौरा भी किया है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बम विस्फोट के बाद राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसी पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं और खुफिया जानकारी जुटाई जा रही हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर एनआइए से भी जांच करवाई जा सकती है.उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब ये कहना मुश्किल है कि इसमें सिमी का हाथ है या नहीं.
इससे पहलेकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजेजु ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि यह घटना आतंकी हमला ही है.गौरतलब है कि कल रात 8.30 बजे बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट इलाके में एक रेस्तरां के बाहर बम धमाका हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी वपांच लोग घायल हो गए थे. बम को दो गमलों के बीच सफेद कपडे़ और अखबार में लपेट कर रखा गया था.