नेत्रहीन छात्र ने याद किया पूरा कुरान

केरल: मलप्पुरम के इस्लामिक अध्ययन केंद्र के एक नेत्रहीन छात्र ने पवित्र कुरान को पूरा याद कर लिया है. यह अद्भुत कार्य उसने ब्रेल लिपि के माध्यम से पूरा किया.21 वर्षीय त्वाहा महबूब मादीन एकेडमी के अंतर्गत आने वाले कॉलेज ऑफ तहफीलुल कुरान का छात्र है. हाल ही में महबूब उस वक्त विद्वानों और एकत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 3:44 PM

केरल: मलप्पुरम के इस्लामिक अध्ययन केंद्र के एक नेत्रहीन छात्र ने पवित्र कुरान को पूरा याद कर लिया है. यह अद्भुत कार्य उसने ब्रेल लिपि के माध्यम से पूरा किया.21 वर्षीय त्वाहा महबूब मादीन एकेडमी के अंतर्गत आने वाले कॉलेज ऑफ तहफीलुल कुरान का छात्र है. हाल ही में महबूब उस वक्त विद्वानों और एकत्रित छात्रों की प्रशंसा का पात्र बन गया जब उसने कॉलेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कुरान की आयतें पढ़कर सुनाईं. समारोह में मौजूद विद्वानों के मुताबिक हालांकि कुरान याद करना नेत्रहीनों के लिए कोई दुर्लभ बात नहीं है लेकिन ब्रेल लिपि के माध्यम से कुरान पढ़ना दुर्लभ है.

मादीन एकेडमी के प्रवक्ता उम्मर मेलमुरी ने कहा, ‘‘नेत्रहीन लोग सामान्य तौर पर प्रशिक्षकों के गायन को सुनकर कुरान याद करते हैं. लेकिन यह दुर्लभ मामला है जब कोई ब्रेल लिपि के माध्यम से पूरे पवित्र ग्रंथ को याद कर ले.’’ महबूब को कुरान की सभी 114 सुरा (अध्याय) और 6,666 आयतें याद करने में तीन साल का वक्त लगा और अब वह पवित्र ग्रंथ के किसी भी भाग की किसी भी सुरा की कोई भी आयत की व्याख्या कर सकता है.महबूब इस्लामिक विद्वानों के परिवार से ताल्लुक रखता है और उसने स्वालथ नगर के मादीन नेत्रहीन स्कूल में सात साल पढ़ाई की है. महबूब ने कहा, ‘‘अब मैं कुरान को किसी भी देख सकने में समर्थ व्यक्ति की तरह ही पढ़ सकता हूं. इस बार रमजान के दौरान पवित्र कुरान को पूरे तरीके से पढ़ पाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं.’’

Exit mobile version