केंद्रीय मंत्री नकवी को मिली धमकी – मोदी का साथ छोड़ो

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को को फोन द्वारा धमकी दिए जाने के बाद उनकी सुरक्षा बढा दी गई है. मंत्री को अंडरवर्ल्ड से धमकी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि ये कॉल दुबई से किए जा रहे हैं. नकवी को धमकी भरे कॉल आने के बाद मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 10:46 AM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को को फोन द्वारा धमकी दिए जाने के बाद उनकी सुरक्षा बढा दी गई है. मंत्री को अंडरवर्ल्ड से धमकी दी जा रही है.

बताया जा रहा है कि ये कॉल दुबई से किए जा रहे हैं. नकवी को धमकी भरे कॉल आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढा दी है.
नकवी को ये धमकी भरे कॉल पिछले सप्ताह से ही आ रहे हैं जिसके बाद उन्होंने गृहमंत्रालय को इससे अवगत कराया.
सूत्रों का कहना है कि कॉलर ने उन्हें इस बात के लिए धमकाया कि मुस्लिम होने के बावजूद वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में क्यों बोल रहे हैं. उन्हें धमकी दी गई कि वोमोदी के पक्ष में ना बोलने के बजाए चुप रहें.
उल्लेखनीय है कि नकवी मोदी सरकार में संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री हैं.
Exit mobile version