हैदराबाद में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, तीसरे रोगी की भी मौत

हैदराबाद: हैदराबाद में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग के चलते तेलंगाना में मरने वालों की संख्या बढ कर आठ हो गई है.स्वाइन फ्लू और अन्य संक्रामक रोगों के नोडल अधिकारी डॉ के सुभाकर ने बताया कि एच1एन1 विषाणु से संक्रमित दो लोगों की मंगलवार को मौत हुई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:55 PM
an image

हैदराबाद: हैदराबाद में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग के चलते तेलंगाना में मरने वालों की संख्या बढ कर आठ हो गई है.स्वाइन फ्लू और अन्य संक्रामक रोगों के नोडल अधिकारी डॉ के सुभाकर ने बताया कि एच1एन1 विषाणु से संक्रमित दो लोगों की मंगलवार को मौत हुई, जबकि तीसरे रोगी की मौत कल हुई.

सुधाकर ने बताया कि इस रोगी को विभिन्न अस्पतालों में शुरुआती चिकित्सा के बाद सरकार संचालित गांधी अस्पताल भेजा गया था, लेकिन रास्ते में ही इसकी मौत हो गई.इस हफ्ते हुई तीसरी मौत से तेलंगाना में मृतकों की संख्या बढकर आठ हो गई है. फिलहाल राज्य में स्वाइन फ्लू के तीन रोगियों का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कल बताया था कि इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 54 मामले दर्ज किए गए हैं.
Exit mobile version