सिडनी जैसी स्थिति से निबटने में भारत सक्षम : पर्रिकर

नयी दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत सिडनी में बीते रात हुई बंधक घटनाक्रम जैसी संकट की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत की तैयारी पहले से बेहतर हुई है. सिडनी के घटनाक्रम के बारे में पूछे गए सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:18 PM
an image
नयी दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत सिडनी में बीते रात हुई बंधक घटनाक्रम जैसी संकट की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत की तैयारी पहले से बेहतर हुई है.
सिडनी के घटनाक्रम के बारे में पूछे गए सवाल पर पर्रिकर ने कहा ‘हम सुधार कर रहे हैं और निश्चित तौर पर पूर्व के वर्षों की तुलना में तैयारी बेहतर हुई है. यह परिस्थिति पर निर्भर करता है, हर स्थिति अलग होती है. लेकिन मैं समझता हूं कि हम अच्छी तरह से तैयार है.’
गौरतलब है कि कल भारी हथियारों से लैस ईरानी मूल के एक नागरिक ने सिडनी में एक कैफे में कुछ लोगों को बंधक बना लिया था. रात में पुलिस के धावा बोलने के बाद वहां इस संकट का समाधान हो सका. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बंधक बनाये गए दो भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Exit mobile version