27.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 11:32 am
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जम्मू कश्मीर विस चुनाव के चौथे चरण में 49 फीसदी मतदान, करीब एक दर्जन जगहों पर झडपें

Advertisement

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों के बहिष्कार और सर्द मौसम की परवाह नहीं करते हुए मतदाता विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में आज बडी संख्या में घरों से बाहर निकले जिसका नतीजा यह रहा कि 18 सीटों पर 49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां (कश्मीर घाटी) तथा साम्बा (जम्मू क्षेत्र) […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों के बहिष्कार और सर्द मौसम की परवाह नहीं करते हुए मतदाता विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में आज बडी संख्या में घरों से बाहर निकले जिसका नतीजा यह रहा कि 18 सीटों पर 49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां (कश्मीर घाटी) तथा साम्बा (जम्मू क्षेत्र) में आज मतदान हुआ और इन स्थानों पर 2008 के विधानसभा की तुलना में मतदान चार फीसदी अधिक रहा, हालांकि इस चुनाव के पहले तीन चरणों के मुकाबले यह कम रहा. पहले दो चरणों में औसत मतदान 71 फीसदी और तीसरे चरण में 59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

इन सभी चार जिलों में मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा. कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झडप की कई घटनाएं हुईं.घाटी में दो भाजपा उम्मीदवारों जावेद अहमद कादरी (शोपियां) और हिना भट्ट (अमीरकाडल) की ओर से कथित मनमानी की बात भी सामने आई है.

भाजपा उम्मीदवारों ने मतदान केंद्रों में किया फसाद

शोपियां विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी जावेद अहमद कादरी आज कैमरे में एक मतदान केंद्र में एक मतदाता के साथ कथित रुप से मारपीट करते हुए नजर आए जबकि अन्य भाजपा उम्मीदवार हिना भट ने एक चुनाव अधिकारी को थप्पड जड दिया.दक्षिण कश्मीर शोपियां में मूचवाद के एक मतदान केंद्र पर कादरी ने चुनावकर्मियों के सामने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ कथित मारपीट की. उन्होंने पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया.

इस घटना के कैमरे में कैद होने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता तो पिछले 60 साल से इस तरह की हरकतें करते आ रहे हैं. ’’शोपियां के जिला चुनाव अधिकारी बशीर अहमद भट ने कहा, ‘‘यदि ऐसी बात हुई है तो कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी.’’ एक अन्य घटना में अमीरकादल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिना भट की छनपुरा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर चुनावकर्मी के साथ गरमागरम बहस हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हिना ने एक चुनाव अधिकारी को थप्पड मारा.

प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि हिना भट ने एक चुनाव अधिकारी को थप्पड जड दिया जबकि उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है क्योंकि वह मतदान केंद्र के अंदर धांधली करा रहा था.

हिना भट ने कहा, ‘‘हमारे चुनावी एजेंटों को करीब दो घंटे तक परिसर के अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने मतदान केंद्रों पर पहुंची. जब मैं चनपुरा मतदान केंद्र पर पहुंची तब मैंने पाया कि पीठासीन अधिकारी एक महिला मतदाता के साथ ईवीएम के समीप है. इस पर मैंने आपत्ति की जिससे कहासुनी शुरु हो गयी. ’’ हिना भट ने दावा किया कि चुनाव अधिकारियों ने उनके एक कार्यकर्ता को पीटा जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं उन्होंने पीठासीन अधिकारी के आचरण की चुनाव आयोग से शिकायत की और पुनर्मतदान की मांग की है.

नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी द्वारा इन घटनाओं की निंदा किए जाने पर हिना भट ने कहा, ‘‘यदि वे गलत करेंगें तो मैं माफी नहीं मांगूंगी. मैं समझती हूं कि मुङो थप्पड मारना चाहिए था. ’’ इस पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी, ‘‘श्रीनगर में भाजपा की जिस उम्मीदवार ने अनुच्छेद 370 (रद करने) को लेकर बंदूक उठाने की धमकी दी थी, अब चुनाव अधिकारी को थप्पड मारती है. बहुत अच्छा. ’’

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘कारण जो भी हो, उन्हें किसी को थप्पड मारने का हक नहीं है. ये घटनाएं निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण हैं.’’ हालांकि श्रीनगर के जिला चुनाव अधिकारी फारुक अहमद भट ने कहा, ‘‘उम्मीदवार और कुछ चुनावकर्मियों के बीच कहासुनी हुई लेकिन मुद्दा सुलझा लिया गया. उम्मीदवार मतदान केंद्र से चली गयीं. ’’

सुबह चौथे दौर का मतदान धीमी गति के साथ शुरु हुआ. 18 सीटों के लिए संपन्न इस मतदान में 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा जिनमें मुख्यमंत्री पद के दो आकांक्षी और विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हैं.

एक टीवी चैनल टाइम्स नाऊ में दिखाई जा रही खबर के अनुसार साऊथ कश्‍मीर के सोपिया से बीजेपी उम्मीदवार जावेद कादरी ने एक मतदाता के साथ बदसलूकी की और उसे गाली दी. वहीं दूसरी ओर अमिर कदल सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने पोलिंग ऑफिसर को थप्पड़ जडा.

बिजबेहरा में पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अपना वोट डाला. मतउान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे. हमें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वहीं सोनवार में अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे राज्य के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज के मतदाता समझदार हैं उन्हें बताने की जरूरत नहीं. मैंने राज्य में बहुत से विकास के काम किए हैं. राज्य में 10 बजे तक अबतक कुल 10.27 % मतदान हो चुका है.

राज्य के चार जिलों- श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां (कश्मीर घाटी) और साम्बा :जम्मू क्षेत्र: में 14 लाख 73 हजार से अधिक मतदाता हैं जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 5 हजार है. इस दौर के मतदान के लिए कुल 1,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

श्रीनगर की आठ सीटों पर आम तौर पर मतदान कम रहा है जिनका नेतृत्व वर्तमान में नेशनल कान्फ्रेंस के पास है. अनंतनाग और शोपियां के कुछ हिस्सों में भी ऐसी स्थिति रही है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर की सोनवार सीट से चुनाव लड रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार का गढ माने जाने वाले गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लडने का फैसला किया था. उमर बडगाम जिले की बीरवाह सीट से भी उम्मीदवार थे जहां तीसरे चरण के चुनाव में मतदान हुआ था. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी :पीडीपी: के संरक्षक और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद सईद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से पुन: किस्मत आजमा रहे हैं.

उमर या महबूबा की पार्टी के जीतने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद की दौड में इन दोनों के सबसे आगे रहने की संभावना है. चौथे चरण के मतदान के तहत अन्य प्रतिष्ठित उम्मीदवारों में जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष मुबारक गुल, उमर के करीबी नासिर असलम वानी, कांग्रेस के मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद और गुलाम अहमद मीर, तथा पीडीपी के अब्दुल रहमान वीरी और अल्ताफ बुखारी शामिल हैं. चारों जिलों में प्रचार अभियान अधिकांशत: शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को अनंतनाग में एक थाने पर ग्रेनेड फेंका जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

आतंकवादियों ने इसी दिन शोपियां जिले में एक पुलिया के नीचे एक आईईडी भी लगाया, लेकिन इस पर सुरक्षाबलों की नजर पड गई और बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया. सभी चार जिलों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है. चौथे दौर में जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उन सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू और बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद विनोद खन्ना ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया था.

जम्मू कश्मीर में पहली बार गंभीर प्रयास कर रही भाजपा ने घाटी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने भी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की अनुपस्थिति में अपनी पार्टी के एकमात्र स्टार प्रचारक रहे. फारुक लंदन में उपचार करा रहे हैं.

पीडीपी के सईद और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. आज जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से नौ पर 2008 में नेशनल कान्फ्रेंस ने जीत दर्ज की थी, जबकि छह सीटें पीडीपी के खाते में गई थीं. कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं और जम्मू क्षेत्र की सांबा सीट पर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने जीत हासिल की थी. चौथे चरण के साथ ही कश्मीर घाटी में मतदान का काम संपन्न हो जाएगा क्योंकि 20 दिसंबर को पांचवें चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है, वे सभी जम्मू क्षेत्र में आती हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें