उबर को अपने चालकों के सत्यापन के बारे में जानकारी नहीं
नयी दिल्ली : अमेरिकी कैब सेवा कंपनी उबर रेप मामले में जांच में घिर चुकी है. इसके पास कुल 4000 ड्राइवर है लेकिन उसे इस बारे में कोई सही जानकारी नहीं है कि उन्होंने पुलिस सत्यापन या अनिवार्य जन सेवा वाहन (पीएसवी) बैज हासिल किया है या नहीं. उबर के महाप्रबंधक (विपणन) गगन भाटिया ने […]
नयी दिल्ली : अमेरिकी कैब सेवा कंपनी उबर रेप मामले में जांच में घिर चुकी है. इसके पास कुल 4000 ड्राइवर है लेकिन उसे इस बारे में कोई सही जानकारी नहीं है कि उन्होंने पुलिस सत्यापन या अनिवार्य जन सेवा वाहन (पीएसवी) बैज हासिल किया है या नहीं.
उबर के महाप्रबंधक (विपणन) गगन भाटिया ने कंपनी की एक कैब के चालक द्वारा शुक्रवार को कथित रुप से 27 साल की एक कर्मचारी के साथ बलात्कार की घटना के मामले में जांच कर रहे अधिकारियों से यह बात कही. उबर के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख अलेक्जेंडर आज हांगकांग से यहां पहुंचे और जांच में सहयोग के लिए आला पुलिस अधिकारियों से मिले.
पुलिस ने कंपनी के कुछ दस्तावेज देने के लिए उन्हें सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस जारी किया है. पुलिस उबर के खिलाफ पहले ही ग्राहकों के साथ धोखाधडी करने और सरकारी आदेशों की अवज्ञा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. पुलिस ने आज लगातार दूसरे दिन कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की. कंपनी के राजधानी में संचालन पर कल दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी थी.