‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. इस मांग के पूरा होने की घोषणा उनके जन्म दिन पर किया जा सकता है.
वाजपेयी के जन्म दिन पर 25 दिसंबर को उनको भारत रत्न दिये जाने की घोषणा की जा सकती है और 26 जनवरी को यह सम्मान दिया जा सकता है. गौरतलब है कि यूपीए सरकार के दौरान भी भाजपा की वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने की मांग रही है.
अब केंद्र में भाजपा की ही सरकार है तो इसकी पूरी संभावना है कि वाजपेयी को इस वर्ष भारत रत्न दिये जाने की घोषणा की जा सकती है और इसकी घोषणा के लिए उनके जन्मदिन के तारीख को चुना जा सकता है.