अगले महीने ट्राइ करेगी 3जी स्‍पेक्‍ट्रम के मूल्‍य की सिफारिश

नयी दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राइ)3जी स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य व मूल्यांकन पर अपनी सिफारिशें जनवरी की शुरुआत में दे सकती है.सरकार की फरवरी की नीलामी में 2जी के साथ 3जी स्पेक्ट्रम की बिक्री करने की भी योजना है. ट्राइ के एक अधिकारी के अनुसार ‘इस मुद्दे पर 22 दिसंबर को खुली चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 3:38 PM
an image
नयी दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राइ)3जी स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य व मूल्यांकन पर अपनी सिफारिशें जनवरी की शुरुआत में दे सकती है.सरकार की फरवरी की नीलामी में 2जी के साथ 3जी स्पेक्ट्रम की बिक्री करने की भी योजना है.
ट्राइ के एक अधिकारी के अनुसार ‘इस मुद्दे पर 22 दिसंबर को खुली चर्चा होगी और सिफारिशें जनवरी के दूसरे सप्ताह या उससे पहले आ सकती हैं.’ट्राइ ने दो दिसंबर को 3जी सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम के मूल्यांकन व आरक्षित मूल्य पर परिचर्चा पत्र जारी किया था.
दूरसंचार विभाग ने 16 अक्तूबर को ट्राइ से 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य पर सिफारिशें देने को कहा था.दूरसंचार विभाग ने 27 नवंबर को ट्राइ से 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में मूल्य के बारे में प्रक्रिया को तेज करने को कहा था.
Exit mobile version