शिवकाशी में फैक्टरी में आग लगने से चार की मौत
शिवकाशी : तमिलनाडु के शिवकाशी में एक धातु फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसकी जानकारी आज पुलिस ने दी. शिवकाशी के इत्ताकापत्ती में स्थित धातु पीसने की एक फैक्टरी में आग लग गयी. कल रात फैक्टरी में जब घर्षण से […]
शिवकाशी : तमिलनाडु के शिवकाशी में एक धातु फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसकी जानकारी आज पुलिस ने दी.
शिवकाशी के इत्ताकापत्ती में स्थित धातु पीसने की एक फैक्टरी में आग लग गयी. कल रात फैक्टरी में जब घर्षण से मैग्नीशियम को पीसा जा रहा था तो उस दौरान उत्पन्न गर्मी से आग लगी.
पुलिस ने बताया कि फैक्टरी के मालिक वेंकटेश प्रभु की रात में ही मौत होगयी. जबकि तीन अन्य कर्मचारी कालीमुथु, पेरुमलसम और मनीकंदन की झुलसने के बाद अस्पताल में आज मौत हुई. घटना में जख्मी हुए लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.