नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागालैंड के स्थापना दिवस पर आज राज्य के लोगों को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया कि नागालैंड की स्थापना दिवस पर मैं नागालैंड के लोगों को बधाई देता हूं राज्य की विकास यात्रा में उनके प्रति अपनी शुभकामनायें अर्पित करता हूं.

’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि इस विशेष अवसर पर नागालैंड के लोगों के साथ हूं और उनके शानदार आतिथ्य का लुत्फ उठा रहा हूं.’’ नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर इसके विकास की कई बातें कहीं जिसमें पर्यटन का विकास और यहां के लोगों की खेल के प्रति रूचि को प्राथमिकता देने की बात कही.