चीन की कंपनी पहुंचाएगी तेलंगाना में बिजली

हैदराबाद : चीन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने उर्जा संकट से जूझ रहे भारत के नवगठित राज्य तेलंगाना में बिजली परियोजनाओं के लिए अपने देश की बिजली उपकरण विनिर्माता कंपनी दोंगफांग इलेक्ट्रिक कार्पोरेशन का नाम आगे बढाया है. शिचुआन प्रांत की कंपनी दोंगफांग इलेक्ट्रिक चीन सरकार के सीधे नियंत्रण में है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:26 PM
हैदराबाद : चीन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने उर्जा संकट से जूझ रहे भारत के नवगठित राज्य तेलंगाना में बिजली परियोजनाओं के लिए अपने देश की बिजली उपकरण विनिर्माता कंपनी दोंगफांग इलेक्ट्रिक कार्पोरेशन का नाम आगे बढाया है.
शिचुआन प्रांत की कंपनी दोंगफांग इलेक्ट्रिक चीन सरकार के सीधे नियंत्रण में है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को लिखे पत्र में शिचुआन के विदेश मामलों की उप महानिदेशक झांग ताओ ने मुख्यमंत्री को एक शिष्टमंडल के साथ अपने प्रांत की यात्रा का आमंत्रण दिया है ताकि दोनों पक्षों के बीच कारोबार एवं सांस्कृतिक सहयोग को बढावा दिया जा सके.
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक झांग ने कहा है कि तेलंगाना को जल्द से जल्द विशाल क्षमता वाली बिजली परियोजनाओं की जरुरत है इसलिए इस मामले में संबंधित पक्षों के बीच सहयोग पर चर्चा की जा सकती है और राव की शिचुआन यात्र के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर हो सकता है.
Exit mobile version