‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली: झारखंड और जम्मू कश्मीर में मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के मतदान के मद्देनजर आज शाम को प्रचार को शोर थम जायेगा. जम्मू कश्मीर की 88 और झारखंड की 81 सीटों पर विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में होना है. झारखंड में 13 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म होगा.
भाजपा की तरफ से कई दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस चुनावी रण में भाजपा का दारोमदार अपने कंधे पर लेकर आगे बढ़ते दिख रहे हैं तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी झारखंड और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच आने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. जम्मू में भाजपा ने 44 प्लस का लक्ष्य रखा है तो झारखंड में आजसू और लोजपा के गंठबंधन के साथ बहुमत के आकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा है.
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में पूर्ण बहुमत के बाद दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित है तो कांग्रेस अपने गुम होते जनाधार को समटेने में लगी है. चुनाव के मद्देनजर दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. झारखंड में सुरक्षा के मद्देनजर पहले चरण के चुनाव के लिए चार हेलीकॉप्टर और 46 हजार जवान तैनात हैं, करीब 150 बूथ पर हेलीकॉप्टर से पहुंचाये जायेंगे. फोर्स व मतदानकर्मी के लौटने तक हर रास्ते पर रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग होगी और नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू है. झारखंड में कहां कहां होगा मतदान – चतरा, गुमला, बिशनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डांलटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर