मुलायम के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं. मोदी ने मुलायम के लिए ट्वीट किया ‘‘मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 11:48 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.

मोदी ने मुलायम के लिए ट्वीट किया ‘‘मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह दीर्घायु हों और स्वस्थ जीवन जियें.’’ मुलायम 75 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर कल से उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो दिवसीय भव्य आयोजन शुरु हुआ जिसे लेकर विवाद उठ गया है.

मुलायम विक्टोरिया शैली की एक आयातित बग्घी में बैठे और करीब 40 मंत्री उनके जन्मदिन के सिलसिले में एकत्रित हुए. बग्घी से मुलायम जौहर विश्वविद्यालय की ओर गए जहां वह अपना जन्मदिन मनाएंगे। बग्घी में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मंत्री आजम खान बैठे तथा बडी संख्या में सपा समर्थक साथ गए. इस भव्य आयोजन के लिए धन के स्नेत के बारे में पूछने पर गुस्साए खान ने कटाक्ष किया कि यह पैसा आतंकवादी गुट तालिबान और अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहिम के पास से आया है.

Exit mobile version