नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दो भाई गिरफ्तार

सलेम (तमिलनाडु) : एक लड़की के साथ दुष्कर्ममामले में आज पुलीस ने दो भाईयों को हिरास्‍त में ले लिया है. पुलिस सुत्र के अनुसार 13 वर्षीय लड़की के साथ इन लड़को ने तब दुष्कर्म किया जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. पीडि़ता केसाथ17 नवंबर को बलात्‍कार हुआ है. आरोपी लड़कों में से एक पोलीटेक्निक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 2:27 PM
सलेम (तमिलनाडु) : एक लड़की के साथ दुष्कर्ममामले में आज पुलीस ने दो भाईयों को हिरास्‍त में ले लिया है. पुलिस सुत्र के अनुसार 13 वर्षीय लड़की के साथ इन लड़को ने तब दुष्कर्म किया जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. पीडि़ता केसाथ17 नवंबर को बलात्‍कार हुआ है.
आरोपी लड़कों में से एक पोलीटेक्निक का छात्र है जबकि दूसरा सरकारी स्‍कूल में दसवीं का छात्र है. दोनों लडकों की उम्र 14 और 18 वर्षीय है. पीडि़ता की माता-पिता मजदूरी करते है.
Exit mobile version