न्यूयॉर्क, लन्दन से ज्यादा घनी और सुरक्षित है दिल्ली: रिपोर्ट

नयी दिल्ली: निर्मित क्षेत्र की औसत सघनता के लिहाज से नयी दिल्ली का क्षेत्र न्यूयार्क महानगर के विस्तार से दोगुना है, बावजूद इसके भारत की राजधानी में निर्मित क्षेत्रों में गगनचुंबी इमारतें कम हैं. यह बात लंदन स्कूल आफ इकॉनोमिक्स द्वारा तैयार अनुसंधान रिपोर्ट में यह बात कही गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:00 PM
an image
नयी दिल्ली: निर्मित क्षेत्र की औसत सघनता के लिहाज से नयी दिल्ली का क्षेत्र न्यूयार्क महानगर के विस्तार से दोगुना है, बावजूद इसके भारत की राजधानी में निर्मित क्षेत्रों में गगनचुंबी इमारतें कम हैं. यह बात लंदन स्कूल आफ इकॉनोमिक्स द्वारा तैयार अनुसंधान रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली के शहरी विकास की आठ अन्य शहरों लंदन, बोगोटा, लागोस, तोक्यो, न्यूयार्क, इस्तांबुल और बर्लिन से तुलना में इस बात को उजागर किया गया है कि इस शहर में कम गगन-चुंबी इमारतों के बावजूद इसके निर्मित क्षेत्र की औसत सघनता बेहद अधिक है जो 19,698 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है.
आज जारी इस अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्तृत न्यूयार्क महानगर के गगन-चुंबी इमारतों वाले मैनहैटन के इलाके के भी शामिल क्षेत्र के 11,531 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर के मुकाबले दोगुना है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि न्यूयार्क और इस्तांबुल के मुकाबले दिल्ली में हिंसात्मक अपराध की दर भी कम है जिसका आकलन हत्या के आधार पर किया गया है.
यह अनुसंधान आज से शुरु हुए दो दिन के ‘शहरी दौर, शहरी भविष्य का संचालन’ पर आयोजित सम्मेलन की तैयारी में किया गया.
Exit mobile version