नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी आज अपना 86 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर के जरिये उन्हें बधाई दी है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के 88 वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उन्हें बधाई देते हुए ‘सार्वजनिक जीवन के सबसे कद्दावर व्यक्तित्वों में से एक’ बताया. वाराणसी की दो दिवसीय यात्रा से लौटने पर मोदी ने यहां पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के निवास पर जाकर उन्हें बधाई दी.पार्टी के कई नेताओं ने आडवाणी के जन्मदिन पर उन्हें बाधाई दी है. इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक बधाई देने उनके घर पहुंचे.

अपने निवास आने पर आडवाणी ने मोदी की अगवानी की. इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित थे. मोदी ने ट्वीट के द्वारा भी आडवाणी को बधाई देते हुए कहा, ‘‘आडवाणीजी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. उन्हें दीर्घ आयु और अच्छा स्वास्थ्य मिले.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अद्वितीय बुद्धिमता और अंतरदृष्टि ने आडवाणीजी को सार्वजनिक जीवन के सबसे कद्दावर व्यक्तित्वों में से एक बना दिया. हम सभी ने उनसे बहुत कुछ सीखा है.’’ पिछले साल मई में गोवा में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा से आडवाणी सहज नहीं थे. इसके विरोध में उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर अगले दिन उन्होंने अपने इस्तीफे वापस ले लिए.

आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था जो अब पाकिस्तान के हिस्से में है.