निर्मला सीतारमण ने आंध्रप्रदेश में दो गांव को गोद लिया

विजयवाडा : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के दो गांव को गोद लिया है. आंध्रप्रदेश के इन दो गांव पेदामायनावानिलंका और तूरपुतालू का विकास एक वर्ष के दौरान आदर्श गांव के रुप में किया जायेगा और इसके लिए सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 9:30 PM
an image

विजयवाडा : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के दो गांव को गोद लिया है.

आंध्रप्रदेश के इन दो गांव पेदामायनावानिलंका और तूरपुतालू का विकास एक वर्ष के दौरान आदर्श गांव के रुप में किया जायेगा और इसके लिए सांसद निधि :एमपीलैड: और केंद्रीय योजनाओं से कोष उपलब्ध कराये जायेंगे.
सितारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक वर्ष के दौरान कार्यो का लक्ष्य गांवों में बेहतर सडक का निर्माण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं को मजबूत बनाने जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना होगा. इस अवसर पर सांसद गोकाराजू गंगा राजू और दोनों गांव की महिला सरपंच मौजूद थी.
Exit mobile version