इस्राइल के साथ और मजबूत रिश्ते चाहते है भारतः मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल के साथ पारंपरिक क्षेत्रों सहित नए क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने और उसका विस्तार करने की अपनी इच्छा को आज जाहिर किया.प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने उनसे मिलने आए इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज के सामने यह इच्छा जताई. पेरेज ने लोकसभा […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल के साथ पारंपरिक क्षेत्रों सहित नए क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने और उसका विस्तार करने की अपनी इच्छा को आज जाहिर किया.प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने उनसे मिलने आए इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज के सामने यह इच्छा जताई.
पेरेज ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए मोदी को बधाई दी और भारत में आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव के लिए उनके द्वारा शुरु किए गए महत्वकांक्षी कार्यक्रमों की सराहना की. बयान के मुताबिक इस्राइल के नेता ने कहा कि ये कार्यक्रम परंपरा के सम्मान और आधुनिक तकनीक के बीच सही संतुलन बनाएंगे.
पेरेज ने कहा कि भारत का विकास पूरे विश्व के लिए लाभकारी होगा और तरक्की के इस प्रयास में इस्राइल भारत का सहयोगी बनने को तैयार है. उन्होंने नयी और उच्च तकनीकों में दोनों देशों के बीच सहयोग को और बढाने की वकालत की.
मोदी ने कहा कि पेरेज से मिलना उनके लिए बडे सम्मान की बात है क्योंकि इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति का जीवन पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का स्नेत रहा है. विश्व की राजनीति और खासकर भारत-इस्राइल रिश्तों के विकास में पेरेज के योगदान की उन्होंने सराहना की.
गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में इस्राइल की अपनी यात्रा को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां से आने के बाद उन्होंने अपने राज्य में ड्रिप एवं माइक्रो सिंचाई को बढावा दिया और इस्राइली कंपनियों के साथ सहयोग को बढावा देने के उद्देश्य से एक प्रोत्साहन केंद्र की स्थापना की थी.