तमिलनाडु में टूटी कांग्रेस : पिता की राह पर गए वासन, बनायी नयी पार्टी

चेन्नई : अनेक मोर्चो पर संघर्ष कर रही कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन ने आज उसका साथ छोड़ दिया और तमिलनाडु में नये राजनीतिक दल के गठन के फैसले का एलान किया. जाते-जाते उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष को राष्ट्रीय नेता बताते हुए भविष्य में राजनीतिक सफलताएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 3:49 PM

चेन्नई : अनेक मोर्चो पर संघर्ष कर रही कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन ने आज उसका साथ छोड़ दिया और तमिलनाडु में नये राजनीतिक दल के गठन के फैसले का एलान किया. जाते-जाते उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष को राष्ट्रीय नेता बताते हुए भविष्य में राजनीतिक सफलताएं हासिल करने की शुभकामनाएं दी.

वासन ने तमिलनाडु में कांग्रेस के मामलों को देख रहे नेताओं को पार्टी को मजबूत करने में विफल रहने का जिम्मेदार ठहराते हुए यहां खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक नयी पार्टी की शुरुआत कर रहे हैं. नयी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न् जल्द ही तिरचि में होने वाली रैली में घोषित किया जाएगा.’’ वासन ने कहा कि तमिलनाडु में लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रयास संतोषजनक नहीं रहे जिसके चलते उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ रहा है.
वासन ने अपने नये कदम के पक्ष में कहा, ‘‘तमिलनाडु में लक्ष्य प्राप्ति के लिए एआइसीसी से अलग दिशा में अलग तरह के प्रयास होने चाहिए. एआइसीसी के प्रयासों से हम संतुष्ट नहीं हैं. हम नया रास्ता अपना रहे हैं. हमें लगता है कि यह विजय पथ होगा.’’ कांग्रेस छोड़ने के फैसले के साथ वासन का पार्टी से 14 साल पुराना संबंध खत्म हो जाएगा. तब वह अपने पिता जीके मूपनार द्वारा बनायी तमिल मनीला कांग्रेस के विलय के साथ कांग्रेस का हिस्सा बने थे.
वासन के साथ संवाददाता सम्मेलन में तमिलनाडु के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बीएस ज्ञानदेसिकन भी मौजूद थे जिन्होंने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दिया था.

Next Article

Exit mobile version