नयी दिल्ली : कालेधन के सवाल पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अनधिकृत लोगों के द्वारा कालेधन वालों का नाम सार्वजनिक किये जाने से जांच गड़बड़ा सकती है. उन्होंने कालेधन के खाताधारकों के नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रही कांग्रेस पार्टी समेत विभिन्न पक्षों की तीखी आलोचना करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अनधिकृत तरीकों से नामों का खुलासा करने पर जांच गड़बड़ा सकती है और इसका फायदा दोषियों को मिल सकता है.
जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर एक संदेश में कहा है कि अनधिकृत तरीके से सूचनाओं का प्रकाशन जांच व आर्थिक, दोनों लिहाज से जोखिम भरा है. इस तरह जांच गड़बड़ा सकती है. इससे विदहोल्डिंग कर के रूप में (देश को) पाबंदी का सामना भी करना पड़ सकता है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विदेश में जमा धन को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.