नयी दिल्लीः समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातीमा को सामजवादी पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया. हालांकि टिकट की घोषणा के बाद आजम खान ने टिकट लेने से इनकार कर दिया.

राज्यसभा का चुनाव 30 नवंबर को होना है. पार्टी सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी इस तरह का प्रयास नाराज आजम खान को मनाने के लिए कर रही है. लेकिन आजम खान ने टिकट ठुकरा कर सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी.
आजम खान की धर्मपत्नी फातिमा हमेशा घर में रहती है आजतक उन्होंने किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है. रामगोपाल यादव, नीरज शेखर, रवि वर्मा और चंद्रपाल यादव को भी राज्यसभा का टिकट दिया है.