काला धन मामला : दिग्विजय ने कहा, नामों का खुलासा करने की हिम्मत करे केंद्र

संभल : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने केंद्र में सत्तारुढ भाजपा सरकार को चुनौती दी है कि यदि उसमें तनिक भी साहस है तो वह विदेशी बैंको में काला धन रखने वालों का नाम उजागर करके दिखाये. सिंह ने कल रात यहां कल्कि महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मौके पर संवावददाताओं द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 1:43 PM
an image

संभल : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने केंद्र में सत्तारुढ भाजपा सरकार को चुनौती दी है कि यदि उसमें तनिक भी साहस है तो वह विदेशी बैंको में काला धन रखने वालों का नाम उजागर करके दिखाये.

सिंह ने कल रात यहां कल्कि महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मौके पर संवावददाताओं द्वारा काले धन पर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि यदि केंद्र सरकार में जरा भी हिम्मत है तो वह उन लोगांे के नाम उजागर करे. उन्होंने कहा केंद्र सरकार को ब्लैकमेलिंग बंद करनी चाहिए.

सत्तारुढ होने के बाद कतिपय भाजपा नेताओं की सम्पत्ति में कथित रुप से अचानक हुई भारी बढोत्तरी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि संसद के दोनों सदनों के सदस्यों की बात करें तो 2009 से 2014 के बीच सबसे अधिक बढत अरुण जेटली की सम्पत्ति में हुई है , जबकि वे वकालत बंद कर चुके है.

उन्होंने कहा, ’’ चाहे कांग्रेसी हो अथवा भाजपाई या कोई और , नोटिस:आयकर: मिलने पर जवाब देना होगा. जिसके पास भी अवैध धन है, चाहे वह देश में हो अथवा विदेश में वापस आना चाहिए.’’ सिंह ने भाजपा नीत राजग सरकार पर अपने चुनावी वादे पूरे करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में विदेशी बैंकों में कांग्रेसियों के जमा लाखों करोडों रुपये के काले धन को 100 दिन के भीतर वापस लाने का वादा किया था और यह भी कहा था कि देश के हर नागरिक के खाते में उस धन से तीन तीन लाख रुपये जमा कराये जायेंगे.
Exit mobile version