‘‘मेक इन इंडिया’’ से वस्त्र तकनीक और गुणवत्ता को बढावा :वसुंधरा राजे
जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मेक इन इंडिया’’ नारे को आगे बढाने के लिए राजस्थान में कपडा क्षेत्र में नई तकनीक और गुणवत्ता को बढावा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कपडा क्षेत्र को आगे बढाने के लिये लिए राज्य सरकार अच्छी तकनीक, नये उत्पाद और […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2014_10largeimg229_Oct_2014_191909737.jpeg)
जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मेक इन इंडिया’’ नारे को आगे बढाने के लिए राजस्थान में कपडा क्षेत्र में नई तकनीक और गुणवत्ता को बढावा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कपडा क्षेत्र को आगे बढाने के लिये लिए राज्य सरकार अच्छी तकनीक, नये उत्पाद और अच्छी गुणवत्ता उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही राज्य में निवेश का वातारण बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्घ है.
राजे आज यहां सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के कन्वेंशन सेंटर में अन्तरराष्ट्रीय वस्त्र मेला ‘‘वस्त्र-2014’’ के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी. वस्त्र मेले के इस तीसरे संस्करण का आयोजन राजस्थान सरकार और केंद्रीय कपडा मंत्रलय के सहयोग से किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विदेशी बाजारों में राजस्थान के हस्तशिल्प और वस्त्रों की अलग पहचान बनाना चाहती है. उनकी सरकार पांच साल में प्रदेश में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्घ है. सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कपडा क्षेत्र से इसमें बडा सहयोग मिलने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री ने कपडा उद्योग से ग्राहकों के लिए अच्छे और आकर्षक उत्पाद बनाने का आह्वान करते हुये कहा कि पर्यावरण मानदंडो को ध्यान में रखते हुये उद्योग कम से कम पानी खर्च करें और रसायनों का कम उपयोग करें. उन्होंने विशेष रुप से चिकित्सा क्षेत्र में काम आने वाले कपडों, भू-रासायनिक कपडों जैसे नए क्षेत्रों में कौशल विकास पर ध्यान दिये जाने पर दिया.