काला धन मामला : ”सामना” ने लिखा, खोदा पहाड़ निकली चुहिया

नयी दिल्ली : कालाधन मामले में आज शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए लिखा गया है कि इस मामले में ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ का शोर मचाया जा रहा है. संपादकीय में लिखा गया है कि काला धन मामले में जिन तीन लोगों का नाम सरकार की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 9:01 AM
an image

नयी दिल्ली : कालाधन मामले में आज शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए लिखा गया है कि इस मामले में ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ का शोर मचाया जा रहा है.

संपादकीय में लिखा गया है कि काला धन मामले में जिन तीन लोगों का नाम सरकार की ओर से सामने आया है यदि उनकी संपत्त‍ि का आंकलन किया जाए तो तीनों की कुल संपत्ति विदेशी बैंकों में मुश्किल से 100-150 करोड़ होगी.

‘सामना’ ने लिखा है कि गुजरात के सोना कारोबारी पंकज लोढ़िया का सालाना कारोबार करीब 80 करोड़ का है. इनके खाते में विदेशी बैंक में सिर्फ 50 करोड़ रुपये जमा हैं. यह अपने आप में बड़ा मजाक है.

‘सामना’ में बाबा रामदेव पर भी जमकर निशाना साधा गया है. शिवसेना ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान बाबा रामदेव और बीजेपी के नेता कह रहे थे कि विदेशों में कम से कम 25 लाख करोड़ रुपये कालाधन जमा होगा. दावा किया गया कि सारा कालाधन देश में आ गया तो हर घर पर सोने के छप्पर चढ़ जाएंगे.

काला धन ममला काफी जटिल है और यह देश में वापस लाना कितना मुश्‍किल है शायद यह सरकार को समझ में आ गया है. अबतक जो भी कार्रवाई इस मामले में की गई है उसका श्रेय भी कोर्ट को जाता है.

Exit mobile version