बैंक कर्मचारी 12 नवंबर को हडताल पर

चेन्नई: देशभर में बैंकिंग और एटीएम सेवाएं आगामी 12 नवंबर को प्रभावित हो सकती हैं. विभिन्न कर्मचारी संगठनों के मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक्स यूनियन ने वेतन संशोधन की मांग को लेकर 12 नवंबर को हडताल पर जाने की योजना बनाई है. ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज यूनियन के महासचिव सी वेंकटचलम ने कहा कि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 8:42 PM
an image

चेन्नई: देशभर में बैंकिंग और एटीएम सेवाएं आगामी 12 नवंबर को प्रभावित हो सकती हैं. विभिन्न कर्मचारी संगठनों के मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक्स यूनियन ने वेतन संशोधन की मांग को लेकर 12 नवंबर को हडताल पर जाने की योजना बनाई है.

ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज यूनियन के महासचिव सी वेंकटचलम ने कहा कि पांच वर्कमैन व चार अधिकारी संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनाइटेड फोरम आफ बैंक्स यूनियन ने बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन के मुद्दे के तत्काल निपटान की मांग को लेकर 12 नवंबर को एक दिन की सांकेतिक हडताल पर जाने की योजना बनाई है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 12 नवंबर को हडताल पर जा रहे हैं. इसके बाद दो दिसंबर को हम जोनवार हडताल करेंगे.’’
Exit mobile version