तीन रुसी महिला पर्यटक गोवा में डूबीं
पणजी : रुस की तीन महिला पर्यटक आज उस समय डूब गयीं जब उनकी नौका यहां पास ही समुद्र में पलट गई.राज्य पर्यटन विभाग के जीवनरक्षक सेवा के अधिकारी ने कहा कि नौका पर 10 यात्री सवार थे जिनकी पहचान रुसी नागरिक के रुप में की गई है. ये सभी डाल्फिन देखने जा रहे थे […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2014_10largeimg228_Oct_2014_145428527.jpeg)
पणजी : रुस की तीन महिला पर्यटक आज उस समय डूब गयीं जब उनकी नौका यहां पास ही समुद्र में पलट गई.राज्य पर्यटन विभाग के जीवनरक्षक सेवा के अधिकारी ने कहा कि नौका पर 10 यात्री सवार थे जिनकी पहचान रुसी नागरिक के रुप में की गई है. ये सभी डाल्फिन देखने जा रहे थे जब सुबह 11 बजे उनकी नौका बेतुल गांच के पास समुद्री लहरों से टकरा कर पलट गई.
उन्होंने कहा कि नौका के लहरों में फंसने के दौरान तीन महिलाएं डूब गईं. सात अन्य यात्रियों को बचा लिया गया. बाद में तीन शव बाहर निकाल लिए गए और इन्हें पोस्टमार्टम के लिए मडगांव शहर के जिला अस्पताल ले जाया गया है. इस बीच, मौसम विभाग ने लोगों को अभी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.