ओट्टावा : कनाडा के संसद भवन में बुधवार सुबह नौ बजे (स्थानीय समयानुसार) कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हमले के वक्त प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर संसद भवन में ही थे.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ओट्टावा पर हमले से मैं काफी चिंतित हूं. मैं कामना करता हूं कि वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित हो.

हमले के बाद प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर को सुरक्षित निकाल कर संसद भवन का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. ओट्टावा की जनता से कहा गया कि वे अपनी खिड़कियां बंद कर लें और कोई भी मकान की छत पर न जाये. संभवत: मृतक सैनिक था, जिसका शव संसद भवन के पास स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास मिला. चिकित्साकर्मी उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले गये. सूत्रों ने कहा कि हमलावर की पहचान नहीं हो पायी है.

एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि उसने चार राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी. संसद की कार्यवाही की कवरेज कर रहे पत्रकारों से सुरक्षाकर्मियों ने जमीन पर लेट जाने को कहा. द ग्लोब एंड मेल के संवाददाता जोश विंग्रोव ने ट्वीट किया कि पूरा हॉल गन पाउडर से भर गया. थोड़ी ही देर में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की 10 कार संसद भवन के हिल्स सेंटर ब्लॉक पहुंची.

बुलेटप्रूफ जैकेट पहने जवान निकले और संसद भवन में चले गये. ओट्टावा की पुलिस ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गोलीबारी दो दिन पहले हुए आतंकवादी हमले से जुड़ा है या नहीं. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि दो दिन पहले क्यूबेक सिटी में कनाडाई आम्र्ड फोर्स के दो जवानों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया था. इसे आतंकवादी हमला माना गया था.