मुंबई : महाराष्‍ट्र में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर सामने आ तो गयी है, लेकिन अब सरकार बनाने को लेकर रास्‍ता साफ होता नजर नहीं आ रहा है. महाराष्‍ट्र में बगैर सहयोगी के भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. इधर 25 सालों के बाद भाजपा का दामन छोड़ चुकी शिवसेना अब फिर से गंठबंधन की तैयारी में लग गयी है.

शिवसेना के दो नेता कल रात गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए दिल्‍ली गये थे. शिवसेना के नेता सुभाष देसाई और अनिल देसाई चुपचाप राजनाथ सिंह से मिलने की योजना बनायी थी, लेकिन उनकी मुलाकात गृह मंत्री से नहीं हो पायी. उन्‍हें दिल्‍ली से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों नेता महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनाथ सिंह से मुलाकात करने गये थे. दोनों नेता आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ भी मिलेंगे. खबर तो यह यह भी है कि उद्धव ठाकरे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात करने वाले हैं. इन मुलाकातों के बाद ऐसी आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि शिवसेना अब भाजपा के साथ मिलकर महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर तैयार हो गयी है.