आगरा के होटल में मिला ब्रिटिश दंपति का शव, आत्‍महत्‍या की आशंका

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के ताजगंज इलाके में एक होटल से ब्रिटेन नव दंपति का शव बरामत हुआ है. पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक ओलिवर गासकिन (28) और अलेक्जेंडरा गासकिन (24) निजी होटल में सोमवार शाम को दाखिल हुए थे. कल सुबह ये दोनों जब काफी देर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 10:14 AM
an image

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के ताजगंज इलाके में एक होटल से ब्रिटेन नव दंपति का शव बरामत हुआ है. पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक ओलिवर गासकिन (28) और अलेक्जेंडरा गासकिन (24) निजी होटल में सोमवार शाम को दाखिल हुए थे.

कल सुबह ये दोनों जब काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आये तो होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा और दोनों को मृत पाया. पुलिस का कहना है कि दोनों के मुंह में झाग थी और उनके निकट से कुछ दवाएं भी बरामद की गई हैं. पुलिस को संदेह है कि अत्यधिक मात्रा में दवा का सेवन करने से उनकी मौत हुई होगी. घटना के बारे में दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त को सूचित कर दिया गया है. यह जोड़ा 11 जुलाई को भारत आया था.
Exit mobile version