सीबीआइ के पूर्व निदेशक और मोईन कुरैशी की होती थी बात : आयकर विभाग
03 : 35 PM आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि सीबीआइ के पूर्व निदेशक और मोईन कुरैशी की आपस में बातचीत होती थी. मोईन कुरैशी हवाला करोबारी है. सीबीआइ के पूर्व निदेशक फिलहाल यूपीएससी के सदस्य हैं. इसके बाद उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता है. read more 12 […]
03 : 35 PM |
आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि सीबीआइ के पूर्व निदेशक और मोईन कुरैशी की आपस में बातचीत होती थी. मोईन कुरैशी हवाला करोबारी है. सीबीआइ के पूर्व निदेशक फिलहाल यूपीएससी के सदस्य हैं. इसके बाद उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता है. read more |
12 :02 PM |
मध्यप्रदेश के इंदौर में Deputy Excise Commissioner के घर लोकायुक्त ने छापा मारा है जिसमें करोड़ो की संपत्ति का पता चला है. लोकायुक्त को एक बैग में ही करीब 31 लाख रुपये हाथ लगे. |
11.00Am |
कालेधन का खुलासा नहीं किया सकताः केंद्रने सुप्रीम कोर्ट में कालेधन के खुलासे पर जबाद देते हुएइस मामले पर खुलासे से इनकार कर दिया. . कालेधन पर सरकार ने गंभीरता से काम किया है. भारत को जिन देशों के साथ दोहरा काराधान बचाव संधि है जिन्होंने भारत को कालाधन के संबंध में विशेष जानकारी दी है. इस जानकारी को साझा करने से इनकार किया गया है. |
10.40am |
आम आदमी पार्टी के चार नेताओं को मानहानि का नोटिस :उच्च न्यायालय ने विधायक विनोद कुमार बिन्नी द्वारा दायर मानहानि के मामले में आम आदमी पार्टी और इसके चार सदस्यों को नोटिस जारी किया. |
09 : 20 AM |
दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक युवती की बेरहमकी से हत्या कर दी गयी है. हत्या के कारणों को अबतक पता नहीं चल पाया है. युवती की हत्या चाकू से की गयी है. शुरुआती जांच के अनुसार हत्या का शक युवती के प्रेमी पर किया जा रहा है. मिजोरम की रहने वाली युवती लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. |