शर्मनाक ! बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर माता-पिता की हत्या की,एसिड से जलाया

नयी दिल्ली : गुजरात के बड़ोदरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटी ने अपने माता-पिता की हत्या करके एसिड से जलाने का प्रयास किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटी की उम्र 15 साल है. उसने इस करतूत को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया. पुलिस ने घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 10:26 AM
an image

नयी दिल्ली : गुजरात के बड़ोदरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटी ने अपने माता-पिता की हत्या करके एसिड से जलाने का प्रयास किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटी की उम्र 15 साल है. उसने इस करतूत को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया.

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस नाबालिग लड़की ने माता पिता के द्वारा उसके प्रेम विवाह को स्वीकार नहीं करने की वजह से घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि माता पिता उसकी इस करतूत से नाराज थे और उसके साथ मारपीट करते थे. लड़की को परिजन ने गोद लिया था. घटना का खुलासा घर में रह रहे किरायेदार की वजह से हुआ.

पुलिस ने बताया कि जब किरायेदार उनके घर किराया देने पहुंचा तो उसे घर में कुछ अजीब सी गंध दी जिसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो दो लोगों का शव प्राप्त हुआ. दोनों को 72 दिन पहले मार दिया गया था जिसके बाद शव को लगातार एसिड डालकर जलाने का प्रयास किया जा रहा था.

पुलिस ने घटना स्थल से लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद लड़की ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. फिलहाल लड़की का प्रेमी फरार है.

Exit mobile version