प्रधानमंत्री ने उपग्रह IRNSS-1 सी के प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1सी के सफल प्रक्षेपण की प्रशंसा करते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों को इसकी बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1सी के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई. उन्होंने इसे काफी गर्व और आनंद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 4:05 PM
an image

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1सी के सफल प्रक्षेपण की प्रशंसा करते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों को इसकी बधाई दी.

प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1सी के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई. उन्होंने इसे काफी गर्व और आनंद का विषय बताया.
इसरो ने आज सफलतापूर्वक पीएसएलवी सी 26 के जरिए तीसरे नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1सी उपग्रह को प्रक्षेपित किया. इस सफलता से माना जा रहा है कि भारत ने अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम की बराबरी पर आकर स्वदेशी नौवहन प्रणाली स्थापित करने की दिशा में और एक कदम आगे बढया है.
आईआरएनएसएस 1सी इसरो द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले सात उपग्रहों की श्रंखला में तीसरा उपग्रह है.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री दो बार इसरो का दौरा कर चके हैं. पहली बार जून में पांच विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण के समय और दूसरी बार मंगलयान के सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में स्थापित करने के दौरान.
Exit mobile version