‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुंबई : मुंबई के मतदाताओं से वोट डालने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील कारगर साबित हुई लगती है क्योंकि पांच महीने पहले हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में देश की वित्तीय राजधानी में मतदान प्रतिशत में बढोतरी दर्ज की गयी है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई और उपनगरों के 36 विधानसभा क्षेत्रों में इस साल लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 48 प्रतिशत था जिसमें सुधार हुआ है और यह करीब 55 प्रतिशत हो गया है.’’
आज मुंबई शहर में मतदान प्रतिशत करीब 54 फीसदी रहा, वहीं उपनगरीय मुंबई में यह करीब 56 प्रतिशत दर्ज किया गया. मोदी ने 12 अक्तूबर को उत्तरी मुंबई के बोरिवली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बडी संख्या में मतदान करें.