सिविल सेवा-2014 : प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम का एलान
नयी दिल्ली : यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2014 के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिये गये. सफल उम्मीदवारों को 14 दिसंबर से शुरू होने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना होगा. 24 अगस्त को हुई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4,51,602 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस […]
नयी दिल्ली : यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2014 के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिये गये. सफल उम्मीदवारों को 14 दिसंबर से शुरू होने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना होगा.
24 अगस्त को हुई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4,51,602 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस बीच यूपीएससी ने कहा है कि अंतिम परिणाम घोषित किये जाने के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा के अंक, कट-ऑफ अंक और उत्तर पुस्तिका मुहैया करायी जायेंगी. इस दौरान इस संबंध में आरटीआइ अधिनियम, 2005 के तहत अथवा इस तरह के किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
वन सेवा (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट : आयोग ने मंगलवार को भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2014 में शामिल होने के लिए सफल घोषित किये गये उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है.
सी-सैट विवाद : जुलाई महीने में सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न को लेकर विवाद पैदा हो गया था.
छात्रों की मांग थी कि प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न-पत्र ‘सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट’ को खत्म किया जाये. विरोध-प्रदर्शनों के बाद सरकार ने ‘सीसैट’ में पूछे जाने वाले अंग्रेजी कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में न जोड़ने का फैसला किया था.
अब मुख्य परीक्षा के लिए करने होंगे ये कार्य
– आवेदन फॉर्म (डीएएफ) यूपीएससी की वेबसाइट पर 28 अक्तूबर से 11 नवंबर 2014 के बीच
उपलब्ध होंगे.
– ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले, वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर पंजीकृत करना होगा.
– डीएएफ (सीएएसएम) ऑनलाइन जमा करने के बाद अंतिम रूप से जमा किये गये डीएएफ (सीएसएम) से प्रिंट आउट लेना होगा.
– विधिवत हस्ताक्षरित उस डीएएफ (सीएसएम) की प्रिंटेड प्रति को सभी संगत दस्तावेजों, जिनमें निर्धारित शुल्क, अवर सचिव (सीएसएम) को संबोधित अनुलग्नकों सहित, संघ लोक सेवा आयोग मुख्यालय
भेजना होगा.
– डीएएफ (सीएसएम) भेजने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है.