‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से मुलाकात की मोदी ने फेसबुक पर इस मुलाकात की तस्वीर और अनुभवों को साझा करते हुए मोदी ने जुकरबर्ग से कई मुद्दों पर बातचीत की मोदी ने कहा, मैंने उनके स्वच्छ भारत अभियान में फेसबुक के साथ सहयोग की बात की उन्होंने इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन की बात कही है. इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी सहयोग पर बातचीत की गयी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग के साथ आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिये सोशल मीडिया के उपयोग के उपायों तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की. फेसबुक के सह-संस्थापक के साथ जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उसमें स्वच्छ भारत मिशन भी शामिल है.
प्रधानमंत्री से मिलने आये जुकरबर्ग ने स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के साथ काम करने में अपनी रुचि जतायी. आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि कई आतंकवादी संगठन सदस्यों की भर्ती के लिये सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं.मोदी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें सोशल मीडिया की इस भूमिका पर सोचने की जरुरत है कि क्या वह आतंकवाद को रोक सकता है.’’ फेसबुक ‘क्लीन इंडिया मोबाइल एप’ के विकास में मदद करेगी. इसे जल्दी ही पेश किया जाएगा.बयान के अनुसार, ‘‘इससे स्वच्छ भारत मिशन को गति मिलेगी.’’
बयान के अनुसार प्रधानमंत्री और जुकरबर्ग ने मानवता की सेवा में बडी संख्या में लोगों को जोडने में एक मंच के रुप में फेसबुक के नये उपयोग से संबद्ध विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.दोनों ने ‘डिजिटल इंडिया’ पहल पर चर्चा की और प्रधानमंत्री ने जुकरबर्ग से डिजिटल इंडिया के कुछ डोमेन की पहचान करने को कहा जहां फेसबुक जुड सकता है.
मोदी ने बताया कि कैसे उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते लापता बच्चे का पता लगाने जैसे विभिन्न अभियानों में सोशल मीडिया का उपयोग किया और कैसे इसका बढिया परिणाम मिला.प्रधानमंत्री ने जुकरबर्ग से भारत की समृद्ध पर्यटन संभावनाओं को फेसबुक के जरिये बढावा देने की अपील की. उन्होंने फेसबुक से इस पर गौर करने को कहा कि किस प्रकार इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट साक्षरता बढायी जा सकती है.
प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले जुकरबर्ग ने सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात की दोनों ने कई मुद्दों परआपसी सहयोग से आगे बढ़ने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने. पर्यटन को बढ़ाने और सूचना संचार में एक नयी तेजी लाने पर चर्चा की.
फेसबुक भारत में अब अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है. फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है. इसी उद्धेश्य के साथ फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी पहली भारत यात्रा पर देश के कई दिग्गज नेताओं से मिले. सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी जुकरबर्ग से मुलाकात की तस्वीरें और अपने अनुभवों को फेसबुक पर साझा किया
दुनिया में सबसे अधिक आनलाइन उपयोक्ताओं के लिहाज से चीन व अमेरिका के बाद भारत तीसरे स्थान पर है लेकिन यहां इंटनेट की पहुंच व इसकी वृद्धि दर काफी कम है.फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पहली भारत यात्र के दौरान आज यहां दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की और इंटरनेट की पहुंच बढाने के बारे में विचार विमर्श किया जिसमें वैकल्पिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल भी शामिल है. लगभग एक घंटे की बैठक के बाद प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक सार्थक रही और फेसबुक ने डिजिटल इंडिया कार्य्रकम से जुडने में रचि दिखाई है.
जुकरबर्ग ने कहा,‘ भारत में एक अरब से अधिक लोगों को इंटरनेट से जोडने से न केवल लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा बल्कि यह भारतीय लोगों में नवोन्मेष व कल्पनाशीलता बढाने में भी मददगार होगा. इससे अंतत: दुनिया बदलेगी और हम भारत में अवसरों को लेकर बहुत उत्साहित हैं. ’ सूत्रों के अनुसार फेसबुक ने मंत्री से अपने मंत्रालय में वैकल्पिक प्रौद्योगिकी के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त करने को आग्रह किया जिस पर प्रसाद ने तत्काल सहमति जताई.
प्रसाद ने कहा,‘हमने मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को विशेष रुप से फेसबुक के साथ काम करने के लिए लगाया है तथा देश में डिजिटल सेवाओं के विस्तार के उनके प्रस्तावों पर काम किया जा सके.मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार संयुक्त सचिव, दूरसंचार व संयुक्त सचिव, आईटी फेसबुक के लिए विशेष संपर्क अधिकारी होंगे ताकि वैकल्पिक प्रौद्योगिकी से जुडी औपचारिकताओं पर तेजी से काम किया जा सके.
फेसबुक विभिन्न सेवाओं के लिए एप्लीकेशन शुरु करने की प्रक्रिया में हैं जिनमें ग्राहकों को किसी तरह का इंटरनेट शुल्क शायद नहीं चुकाना पडे. कंपनी जांबिया में एयरटेल के साथ भागीदारी में यह पेशकश कर रही है.एक अधिकारी ने कहा,‘जुकरबर्ग ने कहा कि वे इस सेवा को शुरु करने के लिए लगभग तैयार हैं. मंत्री ने उन्हें पूरा समर्थन देने का वादा किया. ’ प्रसाद ने फेसबुक के सीईओ से नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क कार्य्रकम में शामिल होने का न्योता दिया. जुकरबर्ग ने इस पर सहमति जताई. जुकरबर्ग भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देख रहे है. पिछले कुछ दशकों में जिस तरह भारत में इंटरनेट ने विकास किया है इससे फेसबुक के इस्तेमाल पर भी असर पड़ा है.