‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश सत्यार्थी को बधाई देते हुए कहा है कि इनकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया, मैं उनके प्रयासों को सलाम करता हुं. मलाला युसूफजई को भी पीएम ने बधाई दी है और कहा है कि उनका पूरा जीवन धैर्य ओर साहस का प्रतीक है.उन्होंने दोनों नोबेल विजेताओं का ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है.इसके अलावा राष्ट्रपति ने भी उन्हें बधाई दी है.
भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला युसूफजई को आज संयुक्त रूप से शांती का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. भारत में बाल अधिकारों को लेकर अलख जगा रहे सामाजिक कार्यकर्त्ता कैलाश सत्यार्थी व पाकिस्तान में तालिबानी गोली खाकर भी शिक्षा के अधिकार के लिए लड़ने वाली मलाला युसूफजई को आज संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिया गया है.
इसे लेकर भारत व पाकिस्तान में गर्व वाला माहौल है. जहां पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने मलाला को बधाई दी है वहीं भारत में भी कैलाश सत्यार्थी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा है कि कैलाश जी को ढेर सारी बधाइयां.
उन्होंने बच्चों के अधिकार को लेकर बहुत कुछ किया है. बहुत सारे संगठन मीडिया में आने के लिए एनजीओ चलाते है लेकिन इन्होंने बहुत शांतीपूर्वक इस काम को किया. कभी मीडिया में प्रमुखता से छाने की कोशिश नहीं की.
Nobel Peace Prize to Kailash Satyarthi is a well earned recognition of NGO contributions. Most of our major social causes are NGO driven..
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) October 10, 2014
वहीं कांग्रेस के पूर्व महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये भारत के लिए गौरव की बात है और कैलाश जी के लिए वास्तव में एक महान सम्मान है.
Congratulations to Kailash Satyarthi and Malala for getting Noble Prize. A great honour indeed to the sub Continent.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 10, 2014
इधर भाजपा की ओर से राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भारत को कैलाश सत्यार्थी जी पर गर्व है. उम्मीद है कि उनकी मेहनत लोगों के लिए भी प्रेरणा बने.
India is proud of Kailash Satyarthi – congratulations on winning the #NobelPeacePrize! May your tireless efforts be an inspiration for many!
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 10, 2014
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि उनके द्वारा किए जा रहे काम वाकई में काबिले तारिफ है. मैं उनके कार्य की सराहना करता हुं. भाजपा के एम ए नकवी ने बधाई दी है्.
Many congratulations to Shri Kailash Satyarthi 4 #NobelPeacePrize .A moment of great pride 4 India & a befitting appreciation of his work.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 10, 2014
झारखंड के बाबूलाल मरांडी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि कैलाश सत्यार्थी व मलाला को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई.
https://twitter.com/babulalmarandi/status/520510020534812672
इधर सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को कैलाश सत्यार्थी से मिलने वाले है.