पवार ने मोदी पर किया पलटवार, कहा राष्ट्रहित पर क्यों नहीं करते बात

मुंबई:राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने आज चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि मोदी राष्ट्रहित के मुद्दों पर बात करने के बजाय उन पर निशाना बना रहे हैं. महाराष्ट्र में मराठवाड़ा में अहमदपुर में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि कोई उन्हें (मोदी) मेरे चुनाव रिकार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 3:44 PM
an image

मुंबई:राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने आज चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि मोदी राष्ट्रहित के मुद्दों पर बात करने के बजाय उन पर निशाना बना रहे हैं.

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा में अहमदपुर में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि कोई उन्हें (मोदी) मेरे चुनाव रिकार्ड के बारे में बताए. मैं अब तक 14 चुनाव लड चुका हूं. क्या मैं चुनाव से भागूंगा.
गौरतलब है कि मोदी ने कल कहा था कि पवार ने राज्यसभा का रास्ता चुना और लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि उन्हें पता था कि जहाज (संप्रग सरकार) डूबने वाला है.
पवार ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि देश के प्रधानमंत्री को मेरे अलावा और कोई नेता नहीं दिखाई देता है.
राकांपा प्रमुख ने कहा कि इन रैलियों में मोदी क्या कह रहे हैं ? मैं समझ सकता था, अगर वह राष्ट्रहित के विषय पर कुछ बोलते. अगर वह आम आदमी के जीवन को बदलने के बारे में बात करते, तब भी कोई इसे समझ सकता था.
Exit mobile version